सितंबर में सैनिकों को मिलेगी 7वे वेतन आयोग द्वारा बढ़ी नई सैलरी

manohar-parrikar

रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के आश्वासन से संतुष्ट चीफ ऑफ स्टाफ कमिटी के अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल अरूप राहा ने सेना के सभी मुख्यालयों को सातवां वेतन आयोग लागू करने करने के लिए आदेश जारी करने का निर्देश दिया है.इसका तात्पर्य है कि सैनिकों को सितंबर से नई सैलरी मिलेगी. नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा के साथ राहा ने पिछले दिनों पर्रिकर से भेंट की थी जिसके बाद यह घटनाक्रम हुआ.

रक्षा सूत्रों के अनुसार पर्रिकर ने उन्हें आश्वासन दिया कि उन्होंने सातवें वेतन आयोग में जिन विसंगतियों की तरफ इशारा किया है, उसे शीर्षतम स्तर पर उठाया जाएगा.अचानक एक कदम उठाते हुए सेना के तीनों अंगों ने नौ सितंबर को अपने प्रतिष्ठानों को पत्र जारी कर कहा था कि उन्होंने सरकार से अनसुलझी विसंगतियों के आलोक में सीपीसी के क्रियान्वयन को रोकने के लिए कहा है. 

सूत्रों ने बताया कि सेना के अंगों के प्रमुखों से भेंट के दौरान पर्रिकर ने उनसे कहा कि सरकार बलों का ध्यान रखती है और उनके द्वारा उठाई गई चिंताओं का समाधान किया जाएगा.सूत्रों के मुताबिक पर्रिकर ने सातवें वेतन आयोग की घोषणा से संबंधित गजट अधिसूचना में संशोधन करवाया ताकि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों पर सेना की बढ़त सुनिश्चित रहे.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *