हैदराबाद में गुरुवार रात एक बहुमंजिली इमारत गिर गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोगों के दबे होने की आशंका है.दुर्घटनाग्रस्त इमारत सात मंजिला थी. बताया जा रहा है कि जिस वक्त इमारत गिरी उस समय इसमें पांच परिवार रह रहे थे. मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका है.
घटना के बाद राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) सहित दूसरे राहत दल भी घटनास्थल पर पहुंच गए. राहत और बचाव कार्य जारी है.ग्रेटर हैदराबाद नगरनिगम के महापौर बोंथु राम मोहन ने बताया एनडीआरएफ कर्मी स्थानीय प्रशासन के लोगों के साथ मिलकर बचाव अभियान चला रहे हैं.
महापौर ने बताया कि ध्वस्त हुई इमारत तक पहुंचने का रास्ता बहुत संकरा है जिसके कारण बचाव के काम में थोड़ा समय लग गया. बचाव अभियान के लिए और मशीनें आ चुकी हैं. यह बात भी सामने आई है कि इमारत के निर्माण में नियमों का उल्लंघन हुआ है.
उन्होंने बताया कि जिन पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया गया है वह विशाखापत्तनम और छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. इनमें कुछ स्थानीय लोग भी हैं.तेलंगाना के मंत्री एन नरसिम्हा रेड्डी और पी पद्मराव की निगरानी में बचाव अभियान चलाया जा रहा है. रेड्डी और राव का कहना है कि मलबा हटाने के बाद ही, अंदर फंसे हुए लोगों की संख्या का पता चल पाएगा.