सीनियर जर्नलिस्ट गौरी लंकेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई। राजराजेश्वरी नगर स्थित घर पर हमलावरों ने गौरी पर फायरिंग की। बेंगलुरू के पुलिस कमिश्नर ने घटना की पुष्टि की है। सीनियर अफसरों को घटनास्थल पर पहुंचे। रिपोर्ट्स के मुताबिक गौरी पर हमलावरों ने कई फायर किए। बता दें कि गौरी लंकेश एक वीकली कन्नड़ पेपर लंकेश पत्रिका पब्लिश करती थीं।
बेंगलुरू के डीसीपी वेस्ट एमएन अनुचेत ने कहा गौरी लंकेश के घर पर शाम के वक्त शूट आउट हुआ, वे अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनकी बॉडी घर पर मिली है।घटना के तुरंत बाद गौरी लंकेश के घर पर सीनियर पुलिस अधिकारियों और जर्नलिस्ट्स की भीड़ जमा हो गई।गौरी के दोस्त द्वारकानाथ ने कहा ये कायराना हरकत है। वे केवल एक जर्नलिस्ट थीं, ना कि आतंकवादी या नक्सली।
पिछले साल नवंबर में गौरी लंकेश को मानहानि के मामले में कोर्ट ने 6 महीने की सजा सुनाई थी। हालांकि, उसी वक्त गौरी को बेल भी मिल गई थी।धारवाड़ से बीजेपी सांसद प्रहलाद जोशी और पार्टी के लीडर उमेश दुशी ने गौरी के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया था। ये केस 2008 में गौरी के पेपर में छपे एक आर्टिकल के लिए दायर किया गया था।