कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा कोरोना वायरस को मात देकर घर वापस लौट आए हैं, यह जानकारी उन्होंने खुद दी। इतना ही नहीं, उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों का आभार भी व्यक्त किया है। 68 वर्षीय आनंद शर्मा को 19 अप्रैल को हुई जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था।
आनंद शर्मा ने ट्वीट कर कहा, मुझे अपने साथियों, दोस्तो और शुभचिंतकों को सुचित करते हुए खुशी हो रही है कि कोरोना से ठीक होकर अपने घर लौट आया हूं। अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सो और अन्य सहयोगियों का मेरा ध्यान रखने के लिए आभारी हूं।
आनंद शर्मा को कोरोना संक्रमण होने की खबर आने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला समेत कई नेताओं ने शर्मा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी।
कांग्रेस वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले से आते हैं, वह यूपीए सरकार में केंद्र में मंत्री भी रहे। हालांकि, हिमाचल से कभी उन्होंने प्रत्यक्ष तौर पर चुनाव नहीं लड़ा, लेकिन वह राज्यसभा सांसद रहे हैं।