बूंदी के सुमेरगंज मंडी शहर में 16 वर्ष की लड़की के साथ एक मदरसा शिक्षक और उसके एक दोस्त ने कथित तौर पर बलात्कार किया.इंदरगढ़ पुलिस थाने के ‘‘सर्किल इन.चार्ज’’ कैलाश चंद जाट ने बताया कि शिक्षक शरीफ ने एक जनवरी को मस्जिद परिसर में सुनसान स्थान पर लड़की के साथ बलात्कार किया. पीड़िता अपनी छोटी बहन को बुलाने गयी थी जो मदरसा में तालीम लेती है.
उन्होंने कहा कि शरीफ बुधवार रात को लड़की को झांसा देकर उसके घर से अपने दोस्त अकबर के साथ बाहर ले गया जिसने लड़की से अपने घर में बलात्कार किया.इसके बाद लड़की ने राशीद मोहम्मद नाम के एक परिचित से इस बात को साझा किया और उससे मदद मांगी लेकिन उसने पीड़िता को धमकाया कि अगर वह इस घटना के बारे में किसी से कुछ कहेगी तो उसकी हत्या हो सकती है.
जाट ने कहा कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ संबद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया. उन्होंने बताया कि पीड़िता को आज चिकित्सा परीक्षण के लिए भेजा गया.