कश्मीर में सिक्युरिटी फोर्सेस ने चलाया सर्च ऑपरेशन

कश्मीर के पुलवामा में सिक्युरिटी फोर्सेस ने तड़के साढ़े चार बजे से हाकरीपोरा गांव को घेर रखा है। सर्च ऑपरेशन चलाया गया। 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के हैं। दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है। इससे पहले फोर्सेस ने रविवार को पुलवामा के तहाब गांव में 2 आतंकियों को मार गिराया था। 

पुलवामा में रविवार को आतंकियों के मारे जाने के बाद लोग इसके विरोध में सड़कों पर उतर आए। सिक्युरिटी फोर्सेज के खिलाफ नारे लगाए अौर उन पर पथराव किया। प्रदर्शनकारियों ने उस इलाके की तरफ बढ़ने की कोशिश की, जहां सर्च ऑपरेशन जारी था। यह देख सिक्युरिटी फोर्सेज को उन पर काबू पाने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी।

कश्मीर में इस साल आतंकी घुसपैठ की कोशिशों में इजाफा हुआ है। आर्मी ने अब तक 23 घुसपैठ की कोशिशें नाकाम की हैं। इस दौरान हुई फायरिंग में 41 आतंकी मारे गए हैं।

गुरेज सेक्टर : यहां 27 जुलाई को आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी, जिसे आर्मी ने नाकाम कर दिया था। तीन आतंकी मारे गए थे।

माछिल सेक्टर: 23 जुलाई को नॉर्थ कश्मीर के माछिल सेक्टर में आर्मी ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की थी। इस दौरान हुई फायरिंग में एक आतंकी मारा गया था।

नौगाम सेक्टर: कुपवाड़ा के नौगाम इलाके में 10 जुलाई को घुसपैठ की एक बड़ी साजिश नाकाम की गई थी। आर्मी की फायरिंग में 3 आतंकी मारे गए थे।

इसी साल, 27 मई को सिक्युरिटी फोर्सेज ने कश्मीर में 2 एनकाउंटर को अंजाम दिया था। एक रामपुर सेक्टर तो दूसरा त्राल में। इस दौरान आर्मी ने 10 आतंकी मार गिराए।त्राल के एनकाउंटर में हिजबुल मुजाहिदीन का टॉप कमांडर सब्जार अहमद भट भी मारा गया था। सब्जार बुरहान वानी का उत्तराधिकारी था।

बुरहान को सिक्युरिटी फोर्सेस ने पिछले साल 8 जुलाई को मार गिराया था। बुरहान को कश्मीर में पोस्टर ब्वॉय माना जाता था। वह यूथ्स की आतंकी संगठन में भर्ती करता था।10 जुलाई की रात अनंतनाग में आतंकियों ने अमरनाथ यात्रियों की बस पर हमला किया था। इसमें 5 महिलाओं समेत 7 यात्रियों की मौत हो गई थी।

 

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *