सिक्युरिटी फोर्सेस ने सुंजवान आर्मी कैंप हमले के मास्टरमाइंड और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मुफ्ती वकास को मार गिराया। आर्मी के मुताबिक, वकास पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के हतवार इलाके में छिपा था। इंटेलिजेंस इनपुट मिलने के बाद आर्मी ने उसके ठिकाने को घेरकर यह कार्रवाई की।
बता दें कि सुंजवान आर्मी कैंप पर 10 फरवरी को चार आतंकियों ने हमला किया था। इस हमले में जवानों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था। छह जवान शहीद हो गए थे और एक नागरिक की मौत हो गई थी। आर्मी अफसरों के मुताबिक, वकास पाकिस्तान से भागकर 2017 में कश्मीर आया था।
तभी से वह जैश-ए-मोहम्मद के आॅपरेशनल कमांडर के तौर पर काम कर रहा था। ऐसा कहा जाता है कि इसने कई फिदायीन दस्ते तैयार किए थे।आर्मी के एक अफसर ने न्यूज एजेंसी को बताया कि इसने लाथेपोरा स्थित सीआरपीएफ कैंप और सुंजवान आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले को अंजाम दिया था।
कश्मीर के आईजी एसपी पानी ने बताया कि वकास के पास से हथियार और IED बनाने का सामान बरामद हुआ है।वकास ने कई युवाओं को कट्टरपंथी बनाने की कोशिश की थी। इनमें दो स्थानीय युवा फरदीन खांडे और मंजूर बाबा भी शामिल थे।
इन्हीं दो ने दक्षिण कश्मीर के लोथपोरा में 30 और 31 दिसंबर की दरमियानी रात को सीआरपीएफ कैंप पर हमला कर दिया था।जवानों ने दोनों आतंकियों को मार गिराया था।आतंकियों ने सुंजवान आर्मी कैंप पर 10 फरवरी को सुबह करीब 4:55 बजे हमला किया था। यह कैम्प जम्मू-पठानकोट मार्ग पर स्थित है। कैंप के चारों तरफ जंगली इलाका है।