यूपी के बुलंदशहर में भी खुले माध्यमिक विद्यालय

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कोविड-19 की रफ्तार कम पड़ने पर उत्तर प्रदेश में स्कूल खोल दिए गए हैं. कक्षा नौवीं क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक के बच्चे खुशी-खुशी स्कूल आने को तैयार हैं. कोरोना महामारी के चलते करीब साढ़े तीन महीने बाद आज से फिर स्कूल खुल गए हैं.

बुलंदशहर में दो पालियों में कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों की कक्षाएं चलायी जा रही हैं. स्कूलों की तरफ से भी तैयारी पूरी की गई है, इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है.बच्चों का कहना है कि एक लंबे समय के बाद एक बार फिर से स्कूल में अपने दोस्तों और टीचर के साथ बैठकर पढ़ाई की जाएगी.

घर बैठकर ऑनलाइन पढ़ाई करने पर परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा था.सभी स्टूडेंट, टीचर या स्टाफ को हैंडवाश या सैनिटाईज करने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा.स्कूल बस को हर दिन सैनेटाइज करना होगा.

नगरीय इलाके के स्कूलों को नगर निगम, पालिका और ग्रामीण इलाकों में ग्राम पंचायत द्वारा प्रत्येक दिन स्कूल खुलने से पूर्व, हर पालि के बाद और सप्ताह में हर शनिवार को स्कूलों को सैनिटाईज करने की व्यवस्था करनी होगी.

कक्षाओं में छात्रों को कोविड प्रोटोकाल के साथ बैठने की अनुमति होगी.यूपी में स्कूल खुलने के बाद क्लास 9 से 12 वीं तक के स्टूडेंट्स को 16 अगस्त 2021 से टीचिंग कार्यों के लिए सप्ताह में 5 दिन, शनिवार व रविवार को छोड़कर बुलाया जाएगा.

राज्य के सभी जनपदों के जिला विद्यालय निरीक्षक और मण्डल में संयुक्त शिक्षा निदेशक सभी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करेंगे.
स्कूल दो पालियों में खुलेंगे – सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 30 बजे से शाम 4.30 बजे तक.

दोनो ही पालियों में 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को कक्षा/सेक्शन में छात्रों की कुल संख्या के अधिकतम 50 फीसदी ही एक पाली में कक्षाएं ले पाएंगे, जबकि शेष 50 फीसदी दूसरी पाली में सम्मिलित होंगे.

स्कूलों को परिसर में सैनेटाइजर, हैंडवाश, थर्मलस्कैनिंग, पल्स ऑक्सीमीटर और फर्स्ट ऐड की व्यवस्था करनी होगी.
किसी स्टूडेंट, टीचर या स्टाफ में खासी, जुकाम, बुखार के लक्षण होंगे तो उन्हंथ वापस भेज दिया जाएगा.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *