बिहार कोरोना की रफ्तार कम होते हुए अब खुलेंगे स्कूल

बिहार में कोरोना के नए मरीजों की मिलने की रफ्तार कम होने के बाद सरकार ने अनलॉक 5 में स्कूलों के खोलने के भी आदेश दे दिए हैं. बिहार में नौवीं से दसवीं वर्ग के स्कूल 7 अगस्त से एवं पहली से आठवीं वर्ग तक के स्कूल 16 अगस्त से खुलेंगे.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जनता दल (युनाइटेड) के नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री पद के लिए योग्य (पीएम मैटेरियल) बताए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी  ने इशारों ही इशारों में जदयू के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ नेता आजकल पीएम पद के लिए काबलियत का सर्टिफिकेट बांट रहे हैं.

इसका अलावा बिहार के गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में एक निजी फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में बदमाशों ने हथियार के बल पर 20 मिनट के भीतर करीब दो किलोग्राम सोना और 3 लाख 29 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए.

इस घटना के करीब 20 घंटे गुजर जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. सहरसा का सदर अस्पताल हमेशा अपनी बदइंतजामियों को लेकर सुर्खियों में रहा है, लेकिन इस बार सदर अस्पताल से ऐसी तस्वीर सामने आई है जो बेहद शर्मनाक है.

दरअसल, कोसी इलाके के पीएमसीएच कहे जाने वाले सहरसा सदर अस्पताल में मंगलवार की शाम को लगभग 45 मिनट तक बिजली गुल रही, जिसकी वजह से ऑक्सीजन बंद हो गई और मरीजों की सांसे अटकी रहीं. इसी बीच सांप के काटने से पीड़ित एक 10 महीने के बच्चे का इलाज मोबाइल की रोशनी से किया गया.

जिले में पुनपुन नदी मंगलवार को भी उफान पर रही. शाम 4 बजे तक नदी का जलस्तर खतरे के निशान 50.60 मीटर को पार कर 52.54 मीटर तक पहुंच गया. इतना ही नहीं, यहां हर घंटे में नदी का पानी एक सेंटीमीटर बढ़ रहा है, जिससे पानी निचले इलाकों के खेतों व पईन में प्रवेश कर गया.

बिहार में कोरोना के नए मरीजों की मिलने की रफ्तार कम होने के बाद सरकार ने अनलॉक 5 में स्कूलों के खोलने के भी आदेश दे दिए हैं. बिहार में नौवीं से दसवीं वर्ग के स्कूल 7 अगस्त से एवं पहली से आठवीं वर्ग तक के स्कूल 16 अगस्त से खुलेंगे.

बिहार के मुख्यमंत्री ने बुधवार को खुद इसकी जानकारी दी है.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए 7 अगस्त से 25 अगस्त तक सभी दुकानों को साप्ताहिक बंदी के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है.

नौवीं से दसवीं कक्षा 7 अगस्त से एवं पहली से आठवीं कक्षा 16 अगस्त से खुलेंगे.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जनता दल (युनाइटेड) के नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री पद के लिए योग्य (पीएम मैटेरियल) बताए जाने के बाद बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने इशारों ही इशारों में जदयू के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ नेता आजकल पीएम पद के लिए काबलियत का सर्टिफिकेट बांट रहे हैं.

भाजपा के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक राजीव रंजन ने बुधवार को बिना किसी का नाम लिए कहा कि कुछ नेता आजकल पीएम पद के लिए काबिलियत का सर्टिफिकेट बांट रहे हैं. उन्होंने अपने अंदाज में कहा आसमान पर तबियत से अरमानों के पत्थर उछालते रहिए, सुराख पैदा नहीं होने वाला.

मोदी जनता के हैं और जनता मोदी की. दूसरों के लिए वैकेंसी नहीं है.बिहार के गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में एक निजी फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में बदमाशों ने हथियार के बल पर 20 मिनट के भीतर करीब दो किलोग्राम सोना और 3 लाख 29 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए.

इस घटना के करीब 20 घंटे गुजर जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की शाम वजीरगंज के दखिनगांव मोड स्थित एक निजी फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में हथियार से लैस चार की संख्या में आए अपराधी आए और लूट की घटना को अंजाम दिए.

उन्होंने बताया कि कर्मचारियों के मुताबिक पहले दो बदमाश आए और कर्मचारियों से पूछताछ करने लगे और ऋण लेने के नियमों की जानकारी लेने गए. इसके बाद दो अन्य व्यक्ति आए जो खुद को कंपनी का अधिकारी बताते हुए जांच की बात करने लगे.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *