Ab Bolega India!

मारपीट के मामले में मंत्री पवन पांडेय सपा से निकाले गए

pawan-pandey

सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने सरकार के राज्यमंत्री पवन पांडेय को अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया.पवन पांडे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं उन पर विधान परिषद सदस्य आशु मलिक से मारपीट करने का आरोप है.सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने बताया कि वन राज्य मंत्री तेज नारायण पांडेय उर्फ पवन पांडेय को अनुशासनहीनता के आरोप में 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया गया है.

उन्होंने बताया पांडेय ने गत 24 तारीख को सपा की महत्वपूर्ण बैठक के दौरान विधान परिषद सदस्य आशु मलिक से मारपीट की थी.शिवपाल ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को एक पत्र लिखकर राज्य मंत्री पांडेय के खिलाफ कार्रवाई करने की गुजारिश की है.शिवपाल ने बताया समाजवादी पार्टी और परिवार में सब कुछ ठीक है और कहीं कोई मतभेद नहीं है.

विधान परिषद सदस्य आशु मलिक ने पांडेय पर गत 24 अक्टूबर को सपा के मंत्रियों विधायकों और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक के दौरान मचे हंगामे के बाद उनसे मारपीट करने का आरोप लगाते हुए इस सिलसिले में पुलिस में तहरीर भी दी थी.मुख्यमंत्री ने मंगलवार को पांडेय से मुलाकात कर उनसे घटना के बारे में जानकारी ली थी.

Exit mobile version