यूपी में समाजवादी पार्टी में चल रही कलह के बीच पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को पार्टी की बड़ी बैठक बुलाई है.पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव सोमवार को इस पर अपनी चुप्पी तोड़ेंगे.बैठक में सभी विधानसभा सदस्यों, विधान परिषद सदस्यों, पूर्व सासंदो और पूर्व विधायकों को बुलाया गया है.
इस बैठक में अमर सिंह और रामगोपाल यादव को नहीं बुलाया गया है. बर्खास्त नेताओं को भी इस बैठक के लिए न्यौता नहीं भेजा गया है.पूर्व विधायक और ब्लॉक प्रमुख भी इस बैठक में शामिल होंगे.
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह के लिए अब पार्टी को एकजुट कर पाना न सिर्फ सबसे बड़ी चुनौती है, बल्कि उनके राजनीतिक जीवन की संभवत सबसे बड़ी परीक्षा भी है.