केरल में आरएसएस वर्कर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मरने वाली की पहचान पीवी. सुजित (27) के रूप में हुई है। लोकल बीजेपी यूनिट ने सीपीएम पर मारपीट और हत्या का आरोप लगाया है।बताया जा रहा है कि सोमवार रात करीब 11.30 बजे हथियारों से लैस कुछ हमलावरों ने सुजित के घर पर हमला बोला और मारपीट शुरू कर दी।
बेटे को हमलावरों से बचाने की कोशिश करने पर सुजित के पेरेंट्स भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया है। पुलिस के मुताबिक, सुजित के सिर और शरीर के बाकी हिस्सों पर गहरी चोटें आई थीं। इलाज के दौरान उसे बचाया नहीं जा सका।बीजेपी की लोकल यूनिट ने आरोप लगाया है कि आरएसएस वर्कर की हत्या के पीछे सीपीएम वर्करों का हाथ है।इलाके में तनाव बरकरार है। एहतियात के तौर पर एक्सट्रा पुलिस फोर्स तैनात की गई है।