छिंदवाड़ा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार से 47 लाख रुपये बरामद किए हैं।छिंदवाड़ा की मोहगांव पुलिस ने कार का पीछा कर कार रुकवा कर जब तलाशी ली तो कार की डिग्गी से 47 लाख रुपये के पुराने नोट मिले।पुराने नोटों की बड़ी खेप महाराष्ट्र के अमरावती ले जाई जा रही थी। सफ़ेद रंग की टाटा इंडिगो कार में 2 महिलाओं समेत 4 लोग सवार थे जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।
पकड़ा गया आरोपी गजानन, बरारीपुरा का रहने वाला है उसका कहना है कि उसने बरारीपुरा की जमीन बेचकर अमरावती में जमीन खरीदी है जिसकी पेमेंट करने के लिए वो ये रकम ले जा रहा था।फिलहाल पुलिस ने आयकर विभाग को इस बड़ी रकम की बरामदगी के बारे में सूचना दे दी है।