बिहार में बेखौफ लुटेरे आए दिन वारदातों को अंजाम देते रहते हैं। ताजा मामला स्मार्ट सिटी भागलपुर का है जहां तीन करोड़ रुपये के सोना लूट की बात सामने आ रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार खलीफाबाग चौक के पास स्थित विशाल सोनिका ज्वेलर्स में शनिवार की सुबह 2 किलो सोने की लूट हुई है।
सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वहीं सोना लूट की सूचना मिलने पर भागलपुर की एसएसपी निताशा गुड़िया समेत वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। विस्तृत जानकारी की मिलने पर खबर अपडेट होगा।