कर्नाटक के हासन जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए जिससे लोगों में दहशत फैल गया। भूकंप के झटके होलेनरसीपुर तालुक के गांवों में महसूस किए गए। लोग तुरंत घरों से निकलकर खुले मैदान की ओर भागे। बताया जा रहा है कि भूंकप के कारण लोगों के घरों और सड़कों पर दरारें आ गई हैं।
ग्रामीणों के कहा कि सुबह करीब साढ़े चार बजे उन्हें 10 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस हुए।बेट्टासटनहल्ली, हल्ली मैसुरु, कल्लाहल्ली, डाला गौदानहल्ली, डोड्डा कदनुरु, पूजा कोप्पलु, बेलावाड़ी, मकावल्ली, तेजूर, गोहल्ली, कुरिकावलु, ओदानहल्ली, निदुवानी, चित्तनहल्ली लेआउट और नरसिम्हनायका नगर में भी भूकंप के झटके महसूस हुए।