लखनऊ में सड़क हादसे में सात की मौत

car-accident

लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में भीषण सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत सात लोगों की मौत हो गई और सात लोगों के घायल हो गये.जानकारी के अनुसार तेलीबाग के पास मारुति वैन तथा स्विफ्ट डिजायर में आमने सामने जबर्दस्त टक्कर हो गयी.इस हादसे में एक महिला, दो बच्चे तथा चार पुरुषों की मौत हो गयी, जबकि नौ लोग घायल हो गये हैं. उन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय ट्रामा सेंटर पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना. 

बताया जाता है कि सफेद मारुति वैन चालक ललित यादव नौ बारातियों को लेकर काकोरी क्षेत्र लालनगर हरदोइया जा रहे थे तभी विपरीत दिशा से आर रही सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर यूपी 32 डीएन 5751 चंदा गेस्ट हाउस आलमबाग से तेलीबाग पुल की तरफ आ रही थी.दुर्घटना में दो लड़कियां, एक सात वर्षीय लड़का तथा पति-पत्नी सवार थे.

तेलीबाग पुल से करीब दो सौ मीटर दूरी पर रामभरोसे मैकूलाल इंटर कालेज के पिछले द्वार के सामने दोनों कारों में जबरदस्त भिड़ंत हो गयी.14 घायलों को ट्रामा सेंटर भेजा गया जहां सात लोगों ने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे. स्विफ्ट डिजायर कार में योगेन्द्र तिवारी अपने परिवार के साथ अपने घर निगोहां जा रहे थे. 

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *