लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में भीषण सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत सात लोगों की मौत हो गई और सात लोगों के घायल हो गये.जानकारी के अनुसार तेलीबाग के पास मारुति वैन तथा स्विफ्ट डिजायर में आमने सामने जबर्दस्त टक्कर हो गयी.इस हादसे में एक महिला, दो बच्चे तथा चार पुरुषों की मौत हो गयी, जबकि नौ लोग घायल हो गये हैं. उन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय ट्रामा सेंटर पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना.
बताया जाता है कि सफेद मारुति वैन चालक ललित यादव नौ बारातियों को लेकर काकोरी क्षेत्र लालनगर हरदोइया जा रहे थे तभी विपरीत दिशा से आर रही सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर यूपी 32 डीएन 5751 चंदा गेस्ट हाउस आलमबाग से तेलीबाग पुल की तरफ आ रही थी.दुर्घटना में दो लड़कियां, एक सात वर्षीय लड़का तथा पति-पत्नी सवार थे.
तेलीबाग पुल से करीब दो सौ मीटर दूरी पर रामभरोसे मैकूलाल इंटर कालेज के पिछले द्वार के सामने दोनों कारों में जबरदस्त भिड़ंत हो गयी.14 घायलों को ट्रामा सेंटर भेजा गया जहां सात लोगों ने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे. स्विफ्ट डिजायर कार में योगेन्द्र तिवारी अपने परिवार के साथ अपने घर निगोहां जा रहे थे.