रालोद प्रमुख चौधरी अजित सिंह का हुआ कोरोना से निधन

राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष, 82 वर्षीय चौधरी अजित सिंह का निधन हो गया. कोरोनावायरस के चलते वह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे, जहां आज उनकी मृत्यु हो गई है. चौधरी अजित सिंह के बेटे और राष्ट्रीय लोकदल के वाइस प्रेसिडेंट जयंत चौधरी ने ट्वीट कर लिखा चौधरी साहब नहीं रहे.

सपा के ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी गई है. पार्टी ने लिखा है राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष,पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह जी का निधन, अत्यंत दुखद! आपका यूं अचानक चले जाना किसानों के संघर्ष और भारतीय राजनीति में कभी ना भरने वाली जगह छोड़ गया है.

शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना! दिवंगत आत्मा को शांति दे भगवान.भावभीनी श्रद्धांजलि!.उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने RLD अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

राज्यपाल ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रेषित की है.उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखापूर्व केंद्रीय मंत्री एवं जुझारू किसान नेता चौधरी अजीत सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद है.

उन्हें विनम्र श्रद्धाजंलि. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने परम धाम में स्थान दें व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति.राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर लिखा चौधरी अजित सिंह के निधन का समाचार बेहद पीड़ादायक हैं.

अपने लम्बे सार्वजनिक जीवन में वे हमेशा जनता और ज़मीन से जुड़े रहे. साथ ही किसानों, मज़दूरों एवं अन्य निर्बल वर्गों के हितों के लिए संघर्ष भी करते रहे. उनके शोकाकुल परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ॐ शान्ति!

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा लोकप्रिय नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री व किसान हितैषी नेता श्री चौधरी अजित सिंह जी के निधन की दुखद खबर मिली. चौधरी साहब के निधन से समाज एवं राजनीति को अपूर्णीय क्षति हुई है.

आरएलडी साथियों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं. ईश्वर चौधरी साहब को श्रीचरणों में स्थान दें.राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख अजित सिंह जी के असमय निधन का समाचार दुखद है. उनके परिवार व प्रियजनों को मेरी संवेदनाएं.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *