लालू यादव की इन दिनों दिल्ली में अन्य दलों के नेताओं से मुलाकात भी कर रहे हैं.RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने शरद यादव से मुलाकात की. मुलाकात के बाद लालू यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि शरद यादव के बिना संसद सूना पड़ा है.
जातीय जनगणना को लेकर बिहार की सियासत में उबाल है. सियासत में धुर विरोधी जेडीयू और आरजेडी इस मुद्दे पर एकमत हैं. हालांकि एनडीए में जातीय जनगणना एक राय नहीं है. बीजेपी में भी इसको लेकर विरोधाभासी बयान आ रहे हैं.
मधुबनी में तीन बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. महिला ने कत्ल के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिये पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी, लेकिन पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
इसके अलावा बिहार के कटिहार से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां जीविका ग्रुप से लोन लेने व प्रेम प्रसंग के एक मामले में पंचायत बैठी, जिसके बाद पंचायत ने महिला व उसके प्रेमी को फांसी की सजा सुना दी.
राजद सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत में सुधार होते ही वह राजधानी दिल्ली में एक्टिव हो गए हैं. लालू इन दिनों दिल्ली में अन्य दलों के नेताओं से मुलाकात भी कर रहे हैं. दिल्ली में लालू प्रसाद यादव मुलायम सिंह यादव से मुलाकात करने के बाद मंगलवार को शरद यादव से मिलने के लिए उनके आवास पहुंचे थे.
इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए लालू ने कहा कि शरद यादव के सांसद नहीं होने से पार्लियामेंट सुना सा लगता है. संसद में अब उनकी आवाज को नहीं सुन पाने का दुख है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मंडल कमीशन और जातीय जनगणना को लेकर मुलायम, शरद और हमने बहुत संघर्ष किया है.
RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने शरद यादव से मुलाकात की. मुलाकात के बाद लालू यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि शरद यादव के बिना संसद सूना पड़ा है. मुलायम सिंह यादव, शरद यादव और मैंने साथ संघर्ष किया है.
पेगासस मामले का खुलासा होना चाहिए. नीतीश कुमार के PM मैटेरियल के सवाल पर BJP को बताना चाहिए कि वैकेंसी है कि नहीं. तेजस्वी ने अकेले बिहार विधानसभा चुनाव में फाइट किया.जातीय जनगणना को लेकर बिहार की सियासत में उबाल है.
सियासत में धुर विरोधी जेडीयू और आरजेडी इस मुद्दे पर एकमत हैं. हालांकि एनडीए में जातीय जनगणना एक राय नहीं है. बीजेपी में भी इसको लेकर विरोधाभासी बयान आ रहे हैं. जहां सांसद अजय निषाद ने जातीय जनगणना का समर्थन किया है, तो सांसद गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि सस्ती राजनीति के लिए जातीय जनगणना की मांग की जा रही है.
समाज में जातीय खाई पैदाकर कुछ लोग कुर्सी पर बने रहना चाहते हैं. सीएम नीतीश कुमार ने भी जातीय जनगणना की मांग की है. जेडीयू का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और जातीय जनगणना की मांग की.
मधुबनी में तीन बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. महिला ने कत्ल के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिये पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी, लेकिन पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.