Ab Bolega India!

महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खड़से ने दिया इस्तीफा

Eknath-Khadse

महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे शनिवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया. सीएम आवास पहुंचे खडसे पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ बातचीत करने के साथ ही जमीन सौदे में घोटाला का आरोप लग रहा है.खडसे के इस्तीफे का बीजेपी के फायरब्रांड नेता विनय कटियार ने स्वागत किया है. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता संजय निरुपम ने खडसे पर मकोका लगाकर गिरफ्तार करने की मांग की है.

पार्टी नेतृत्व खडसे के खिलाफ जांच पूरी होने तक उनका इस्तीफा चाहता था. खडसे पर बड़ी कार्रवाई को लेकर फड़नवीस ने गुरुवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उससे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की.सूत्रों के मुताबिक‍ प्रधानमंत्री के साथ करीब 35 मिनट की बैठक में फड़नवीस ने साफ शब्दों में कहा कि खडसे के खि‍लाफ गंभीर आरोप हैं. यही नहीं, बताया जाता है कि सीएम ने पीएम से कहा कि मंत्री के खि‍लाफ पुख्ता सबूत भी पेश किए जा रहे हैं, वहीं लैंड डील का मामला कंफ्लि‍क्ट ऑफ इंटरेस्ट का है.

अमित शाह के साथ बैठक के बाद फड़नवीस ने कहा कि उन्होंने सारे मामले पर सभी तथ्यों से पार्टी अध्यक्ष को अवगत करा दिया है. आगे का फैसला केंद्रीय नेतृत्व लेगा. उन्होंने कहा, ‘जैसा निर्देश दिया जाएगा हम उस पर अमल करेंगे .’ केंद्रीय नेतृत्व इस मामले में कोई जल्दबाजी भी नहीं दिखाना चाहता था.गौरतलब है‍ कि राज्य में गोपीनाथ मुंडे के निधन के बाद खडसे मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार थे, लेकिन नेतृत्व ने फड़नवीस के नाम पर मुहर लगाई. इसके बाद से ही दोनों नेताओं में मतभेद रहे हैं. दूसरी ओर, खडसे पिछड़ा वर्ग से आते हैं.

Exit mobile version