Mutual Funds में जान फूंकने के लिए 50 हजार करोड़ रुपये की मदद देगा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के बीच आर्थिक मंदी को टालने के लिए हरसंभव प्रयास करता नजर आ रहा है. केंद्रीय रिजर्व बैंक लॉकडाउन शुरू होने से लेकर अब तक लगभग दो बार राहत पैकेज की घोषणा कर चुका है.

इस बीच ताजा खबर ये है कि आरबीआई ने अब Mutual Funds में जान फूंकने का फैसला किया है.आरबीआई ने म्यूचुअल फंड को इस संकट से उबारने का प्लान बना लिया है.

इसके लिए 50 हजार करोड़ की मदद का ऐलान किया गया है. आरबीआई की ये स्कीम आज से 11 मई तक लागू रहेगी. इसके साथ ही फंडिंग के लिए बैंक किसी भी बिजनेस डे में आरबीआई में अप्लाई कर सकते हैं.

जानकारों का कहना है कि आरबीआई ने म्युचुअल फंड्स में लिक्विडिटी के दबाव को कम करने के लिए ही इस सुविधा की घोषणा की है.

इस घोषणा के साथ ही आरबीआई ने दोहराया कि वह वित्तीय स्थिरता को संरक्षित करने और अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए हरसंभव आवश्यक कदम उठाएगा.

जानकारों का कहना है कि फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड ने स्वेच्छा से अपनी छह क्रेडिट स्कीम्स को बंद करने का फैसला लिया था. इस घोषणा के बाद निवेशकों में हड़कंप मचा गया.

जिसके बाद एक्सपर्ट्स लोगों को निवेश नहीं करने की सलाह दे रहे थे. एक्सपर्ट्स के मुताबिक मार्केट की हालात पहले से खराब थी. ऐसे में अब कोरोना की वजह से हालात और बुरे हो गए हैं. जिस वजह से पूंजी पर खतरा बढ़ गया है.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *