रिलायंस जियो ने घोषणा की है कि कंपनी ने 303 रुपए वाले जियो समर सरप्राइज ऑफर को खत्म करने का फैसला किया है। जियो ने बताया कि कंपनी को टेलिकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने इस ऑफर को बंद करने के निर्देश दिए थे, जिन्हें कंपनी ने स्वीकार कर लिया है। कंपनी ने एक बयान में कहा था वह ट्राई के फैसले को स्वीकार करती है और नियामक की सलाह के पूर्ण अनुपालन की प्रक्रिया में है।
तीन महीने की सुविधा वाले जियो समर सरप्राइज को जल्द से जल्द खत्म कर दिया जाएगा।अधिकतर मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कंपनी ने इस ऑफर को खत्म कर दिया है। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन लोगों ने पहले ही जियो प्राइम मेंबरशिप और 303 रुपए का रिचार्ज करा लिया है उन्हें समर सरप्राइज ऑफर के फायदे मिलेंगे, लेकिन अब 303 रुपए का रिचार्ज कराने पर यह ऑफर मान्य नहीं होगा।
इस संबंध में कुछ ग्राहकों को एसएमएस भी किया गया है कि सुविधा को खत्म कर दिया गया है, लेकिन ऐसा नहीं है।इस संबंध में जनसत्ता.कॉम ने जियो एग्जीक्यूटिव से बातचीत की और पता लगाया कि क्या ऑफर खत्म हो गया है या अभी भी यूजर्स के पास ‘समर सरप्राइज ऑफर’ पाने का मौका रहता है।
जियो की ओर से बताया गया कि इस ऑफर को बंद करने की प्रक्रिया शुरू की गई है, लेकिन अभी बंद नहीं किया गया है। हालांकि इसे आने वाले दिनों में बंद कर दिया जाएगा, या हो सकता है कुछ ही घंटों में समाप्त कर दिया जाए। ऐसे में अभी भी जो लोग ऑफर खत्म होने से पहले 303 या उससे ज्यादा कीमत का रिचार्ज (प्राइम मेंबर बनने के बाद) करा लेते हैं तो वह जियो समर सरप्राइज ऑफर पाने के योग्य होंगे।
अगर रिलायंस जियो की आधिकारिक वेबसाइट www.jio.com पर जाते हैं तो इसके होमपेज पर भी ऐसा ही कुछ लिखा है। वेबसाइट पर अंग्रेजी भाषा में लिखा है, “ट्राई ने जियो को निर्देश दिए हैं कि 3 महीने वाले कॉम्प्लिमेंटरी ऑफर को बंद कर दिया जाए। आने वाले कुछ दिनों में इस ऑफर को बंद कर दिया जाएगा। सभी ग्राहक जो सुविधा बंद होने से पहले रिचार्ज करा लेते हैं वह ऑफर के लिए मान्य होंगे।