पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अगले साल लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए आज सभी क्षेत्रीय दलों से साथ आने का आह्वान किया. ममता ने पश्चिम बंगाल में सत्ता पाने के भाजपा के सपने पर भी कटाक्ष किया और कहा कि पहले उसे केंद्र में सत्ता बरकरार रखने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए क्योंकि खतरे की घंटी बज चुकी है.
तृणमूल कांग्रेस की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस रैली में उन्होंने कहा 2019 ( लोकसभा चुनाव) में भाजपा को हराने के लिए सभी क्षेत्रीय दलों को साथ आना चाहिए. उन्होंने कहा क्या आपको ( भाजपा) देश के विभिन्न हिस्सों से बगावत की आवाज नहीं सुनाई दे रही? राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात के नतीजे नहीं दिख रहे?
मुख्यमंत्री ने कहा भाजपा 2019 में हारेगी. बंगाल में सत्ता कब्जाने का सपना देखने की बजाए उन्हें अपने आप में झांकना चाहिए और देखना चाहिए कि क्या केंद्र में वे सत्ता बरकरार रख पाएंगे. ममता ने कहा कि भाजपा को त्रिपुरा में जीत पर खुश नहीं होना चाहिए और आरोप लगाया कि उसने केंद्रीय सुरक्षाबलों तथा धनबल के दुरुपयोग के जरिए विधानसभा चुनाव जीता.