सोशल मीडिया पर वायरल हो रही 200 रुपये के नोट की तस्वीरें सही है या गलत

सोशल मीडिया पर इन दिनों 200 रुपये के नोट की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. मीडिया सूत्रों के मुताबिक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया 200 रुपये का नोट लाने की तैयारी में है, लेकिन नई मुद्रा को छापने के लिए अभी मंजूरी मिलने का इंतजार है. सूत्रों के मुताबिक, 200 का नया नोट छापने के लिए केंद्र सरकार जल्द ही आरबीआई का प्रस्ताव पास कर सकती है.

इन नोटों की प्रिंटिंग भी जल्द ही शुरू हो जाएगी.कहा जा रहा है कि इन नोटों के सिक्योरिटी फीचर्स बेहद मजबूत होंगे और इनकी हूबहू नकल कर पाना मुश्किल होगा.हाल ही में सरकार ने कहा है कि हर 3-4 साल में नोटों के सिक्योरिटी फीचर्स में बदलाव किया जाएगा जिससे नकली नोटों पर लगाम लग सके.देश के 5 हिस्सों में प्लास्टिक करेंसी का ट्रायल शुरू किया गया है और इसके सफल होने पर देश में औपचारिक रूप से प्लास्टिक की करेंसी का चलन होगा.

अगर ऐसा हुआ तो नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद दूसरी बार ऐसा होगा कि आरबीआई 500 और 1000 के नोट बंद करने के बाद 2000 के अलावा कोई नया नोट जारी करेगा.पिछले साल 8 नवंबर को पीएम मोदी ने 500 और 1000 के पुराने नोट बंद करने और 2000 और 500 के नए नोट लाने का फैसला किया था.बता दें कि सरकार ने 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी के तहत 500 और 1000 के  पुराने नोट को चलन से बाहर कर दिया था.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *