पाक की न्यूक्लियर धमकी को लेकर बोले आर्मी चीफ बिपिन रावत

आर्मी चीफ बिपिन रावत ने कहा है कि इंडियन फोर्स पाकिस्तान की न्यूक्लियर धमकी का जवाब देने के लिए तैयार है। अगर सरकार परमिशन दे तो हम बॉर्डर पार कर किसी भी ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए तैयार हैं। रावत ने कहा हम पाकिस्तान के झूठ का जवाब देंगे। अगर पाकिस्तान के साथ सामना हुआ और हमें कोई टास्क दिया गया तो उसे पूरा किया जाएगा।

मैं ये नहीं कह रहा कि हम केवल इसलिए बॉर्डर क्रॉस नहीं करेंगे क्योंकि पाक के पास एटमी हथियार हैं। हम उनके न्यूक्लियर वेपंस को लेकर कहे जा रहे झूठ को उजागर करना चाहते हैं।आर्मी चीफ से सवाल किया गया था कि क्या इस बात की संभावना है कि बॉर्डर पर चल रहे तनाव को लेकर पाक एटमी हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है?

रावत ने कहा कि हम भारत और अमेरिकी फौज में मेल-जोल बढ़ाने वाले मिलिट्री अफसरों के अप्वाइंटमेंट पर विचार कर रहे हैं।रावत ने कहा जम्मू-कश्मीर में मौजूद सिक्युरिटी फोर्सेस पाक के सीजफायर वॉयलेशन का मजबूती से जवाब दे रही हैं। हमारा मकसद पाक को ये समझाना है कि आतंकी गुटों को मदद देने के क्या नुकसान हैं?

पाक में मौजूद आतंकी कभी न कभी खत्म होने वाली चीज हैं। हम पाकिस्तान आर्मी की उन चौकियों को निशाना बना रहे हैं तो भारत में आतंकियों के दाखिल होने के वक्त उन्हें कवर फायर देती हैं। हम चाहते हैं कि पाक आर्मी को भी दर्द महसूस हो।अगर पाक आर्मी दर्द महसूस नहीं करेगी तो वह लगातार आतंकियों को हमारे यहां भेजेगी।

लिहाजा हम कार्रवाई करते हुए आतंकियों की सुरक्षा करने वाली पाक पोस्ट्स को निशाना बनाएंगे। जवाबी कार्रवाई में पाक में भारत की तुलना में 3-4 गुना ज्यादा लोग मारे जाते हैं।2016 में बुरहान वानी के मारे जाने के बाद आर्मी साउथ कश्मीर में काउंटर टेररिज्म ऑपरेशन पर फोकस कर रही थी, लेकिन अब इसका केंद्र नॉर्थ कश्मीर होगा।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *