Ab Bolega India!

RBI जल्द ही जारी करेगा 50 रुपए के नए नोट

आरबीआई जल्द ही 50 रुपए के नए नोट जारी करेगा। आरबीआई ने इस बारे में नोटिफिकेशन जारी किया। वहीं, पुराने 50 रुपए के नोट भी चलते रहेंगे। बता दें कि पिछले साल नवंबर में नोटबंदी के बाद सरकार ने 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी किए थे। इस दौरान 1000 और 500 रुपए का पुराना नोट बंद कर दिया था। 

आरबीआई के मुताबिक, इस नोट का कलर आसमानी (फ्लोरोसेंट ब्लू) है। नए नोट महात्मा गांधी (नई) सीरीज के तहत है, जिस पर आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर हैं। इसकी साइज 66 mm x 135 mm है।सरकार ने 8 नवंबर को नोटबंदी का एलान किया था। 

नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपनी स्पीच में कहा कि नोटबंदी के बाद बैंकों में 3 लाख करोड़ रुपए एक्स्ट्रा आए हैं। इनमें से पौने दो लाख करोड़ रुपए शक के घेरे में हैं। देशभर में 18 लाख लोग ऐसे हैं, जिनकी इनकम उजागर सोर्स से ज्यादा है। इन सब की जांच की जा रही है।

Exit mobile version