रिजर्व बैंक ने रेपो दर में की कटौती

RBI

रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में 0.50 प्रतिशत की कटौती की. इससे आने वाले दिनों में लोगों के घर, कार और अन्य सस्ता ऋण लेने का सपना पूरा होने की उम्मीद है.रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन ने मंगलवार को चालू वित्त वर्ष चौथी द्विमासिक ऋण और मौद्रिक नीति समीक्षा घोषित करते हुए रेपो दर में आधा प्रतिशत कटौती करके सबको आश्चर्यचकित कर दिया.

कटौती के बाद रेपो दर 7.25 प्रतिशत से घटकर 6.75 प्रतिशत रह जाएगी और रिवर्स रेपो दर 6.25 प्रतिशत से कम होकर 5.75 प्रतिशत रह जाएगी.केंद्रीय बैंक ने नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में कोई कटौती नहीं की है. इसे चार प्रतिशत पर यथावत रखा है लेकिन एसएलआर को एक साल में एक प्रतिशत घटाने की घोषणा की है.बाजार रेपो दर में चौथाई प्रतिशत कटौती की उम्मीद कर रहा था और आधा प्रतिशत कटौती को बहुत सकारात्मक रूप में देखा जा रहा है.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …