Ab Bolega India!

समाजवादी पार्टी में जल्द हो सकती है रामगोपाल यादव की वापसी

ramgopal-yadav-660

समाजवादी पार्टी ने रामगोपाल यादव का छह साल के लिए किया गया निष्कासन रद्द करते हुए उन्हें पार्टी में वापस लेने की घोषणा की है.उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने गुरुवार को यह घोषणा की.मुलायम ने पिछली 23 अक्टूबर को परिवार के भीतर मचे कलह के बाद रामगोपाल को सपा से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था. अब उन्होंने उनका निष्कासन रद्द करते हुए उनकी पार्टी में वापसी की घोषणा की है.

गौरतलब है कि बुधवार को राज्यसभा में प्रो रामगोपाल यादव ने ही सपा का पक्ष रखा था. इसके बाद से ही इस बात की अटकलें लगाई जा रही थी कि जल्द ही उनकी वापसी सपा में हो सकती है.समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता डॉ. सी.पी. राय ने कहा कि पार्टी के भीतर मतभेद होते रहते हैं. लेकिन अब नेताजी ने उनकी वापसी कर दी है तो चुनाव से पहले सपा को और मजबूती मिलेगी.

रामगोपाल यादव हमेशा ही पार्टी के एक स्तंभ के रूप में काम करते रहे हैं और अपने समस्त पदों के साथ काम करते रहेंगे.रामगोपाल हाल में समाजवादी परिवार में वर्चस्व के विवाद में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ मजबूती से खड़े दिखाई दिए थे. उनके निष्कासन को मुख्यमंत्री के विपक्षी यानी शिवपाल सिंह यादव गुट की बड़ी जीत माना गया था.

Exit mobile version