बाजार में पतंजलि आयुर्वेद कंपनी का टर्नओवर 5000 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है.पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2015-16 में 5000 करोड़ रुपये का कारोबार किया तथा चालू वित्त वर्ष में उसने 10 हजार करोड़ रुपये का करोबार करने, ऑनलाइन खुदरा बाजार में उतरने तथा विदेशों में निर्यात करने की घोषणा की है.पतंजलि संस्थान के संस्थापक तथा योग गुरू स्वामी रामदेव ने मंगलवार को कहा कि विश्वव्यापी मंदी के बावजूद इस संस्थान ने लोगों का विश्वास अर्जित कर नया बाजार बनाया है और आयुर्वेदिक उत्पादों के प्रति उन्हें आकर्षित किया है.
संस्थान में काफी लोग अवैतनिक हैं तथा ब्रांड एमबेस्डर प्रचार के लिये कोई पैसा नहीं लेते हैं. कम्पनी की ओर से चालू वित्त वर्ष में 10 हजार करोड़ रुपये के कारोबार के लक्ष्य को पार करने के लिये आक्रामक ढंग से काम किया जा रहा है.स्वामी रामदेव ने कहा कि पतंजलि ने मात्र चार साल में 1100 प्रतिशत की विकास दर हासिल की है. पतंजलि ने 2011-12 में 446 करोड़ रुपये, 2012-13 में 850 करोड़ रुपये, 2013-14 में 1200 करोड़ रुपये तथा 2014-15 में 2006 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. गत वित्त वर्ष उसने 150 प्रतिशत की विकास दर हासिल कर 5000 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य हासिल कर लिया.
उन्होंने कहा कि व्यपार को और व्यापक करने के लिये खुदरा वितरण प्रणाली सुदृढ करने की रणनीति बनाई गई है तथा उत्पादों के चार वर्टिकल होम केयर, नेचुरल कॉस्मेटिक एंड हेल्थ केयर, नेचूरल फूड, बीवरेज एंड हेल्थ ड्रिंक्स बनाये गये हैं. इन वर्टिकल के तहत 21 उत्पादों का सघन वितरण कार्यक्रम बनाया गया है.उन्होंने बताया कि इस लक्ष्य को चार हजार वितरक, 10000 से अधिक स्टोरों, 100 मेगा स्टोरों तथा खुदरा बाजार के माध्यम से पूरा किया जायेगा.