रामदेव की कंपनी पतंजलि जल्द ही बाजार में स्वदेशी मैगी उतारेगी। योग गुरु ने रविवार को खुद इसका ऐलान किया और दावा किया कि उनके नूडल्स स्वास्थ्य वर्धक होंगे। नेस्ले की तरह इस मैगी में रासायनिक तत्वों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।
बाबा रामदेव ने मैगी के साथ कई दूसरे उत्पाद बनाने की भी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पतंजलि की योजना बोर्नविटा और हार्लिक्स की तर्ज पर पावरविटा बनाने, रसायन रहित हेयर डाई और जेल पेश करने की है। उन्होंने लोगों से खानपान के मामले में स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग बढ़ाने की अपील करते हुए कहा कि पतंजलि जल्द ही ऐसे लोगों के सामने अपने उत्पादों के जरिए विकल्प पेश करेगी।
इस दौरान उन्होंने नेस्ले पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्पाद के नाम पर जहर परोसने वाली कंपनी को लोगों से माफी मांगनी चाहिए। दावा किया कि ऐसे उत्पादों के सेवन से बच्चों के दिल और गुर्दों पर न केवल नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है, बल्कि लोग कैंसर के भी शिकार हो रहे हैं। देश में नूडल्स और हेल्थ ड्रिंक्स का बाजार करोड़ों का है। पतंजलि के इस क्षेत्र में आने से जाहिर है कि पहले से स्थापित कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलेगी।