Ab Bolega India!

दिसंबर में शुरू हो जाएगा राम मंदिर का निर्माण – सुब्रमण्यम स्वामी

SUBRAMANIAN-SWAMY

सुब्रमण्यम स्वामी ने दावा किया कि इस साल के अंत से पहले अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा और नौ जनवरी को यहां आयोजित एक सम्मेलन में इसकी कार्य योजना की घोषणा की जाएगी। बहरहाल, स्वामी ने स्पष्ट कर दिया कि मंदिर किसी आंदोलन के जरिए नहीं बल्कि अदालत के आदेश के बाद ही और हिंदू एवं मुस्लिम समुदायों की आपसी सहमति से बनेगा।

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मंदिर का निर्माण किसी आंदोलन से नहीं बल्कि अदालत के फैसले और हिंदू तथा मुस्लिम समुदाय की आपसी सहमति से होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस साल अगस्त-सितंबर तक अदालत का फैसला आ जाएगा।

विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के स्थानीय कार्यालय में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि अयोध्या के राम मंदिर पर निर्माण कार्य दो-तीन महीनों के भीतर और निश्चित तौर पर इस साल के अंत से पहले शुरू हो जाएगा। हम अदालत के फैसले का इंतजार करेंगे और मंदिर किसी आंदोलन से नहीं बनेगा।

जब उनसे पूछा गया कि क्या यह निर्णय उत्तर प्रदेश में 2017 के शुरू में होने वाले विधानसभा चुनाव से जुड़ा है तो उन्होंने कहा कि राम को चुनावों से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। राम हिंदुओं की आस्था से संबंधित हैं और अयोध्या में मंदिर का निर्माण हर हिंदू का वादा है।

Exit mobile version