यूपी रैली में राजनाथ सिंह की जनता से अपील

rajnath-singh

उत्तर प्रदेश में भाजपा का चुनाव प्रचार अभियान शुरू करते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस राज्य के लोगों से ‘भाजपा का बनवास’ समाप्त करने की एक जबरदस्त अपील की.सहारनपुर में बड़ी तादाद में एकत्र हुए भाजपा समर्थकों को संबोधित करते हुए सिंह ने उत्तर प्रदेश के लोगों से भगवान राम का 14 वर्ष का वनवास खत्म करने के संदर्भ में कहा, ”यूपी से हमारा 14 साल का बनवास खत्म होने जा रहा है. मैं राज्य के लोगों से हमारा बनवास समाप्त करने और प्रदेश में हमारी सरकार बनाने में मदद करने की अपील करता हूं. यहां तक कि भगवान राम का निर्वासन भी 14 साल बाद खत्म हो गया था.

उन्होंने ”भाजपा का निर्वासन समाप्त करने” की बात इसलिए की क्योंकि भाजपा उत्तर प्रदेश में 2002 में सत्ता से बाहर हुई थी और उसके बाद से राज्य में बसपा और सपा का शासन रहा है. अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं.लोकसभा में लखनऊ निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले सिंह ने कहा कि केन्द्र में भाजपा सरकार की पहचान वादे पूरे करने और ईमानदारी को लेकर है.

उन्होंने कहा, ”हम केन्द्र में इन दो सालों में सरकारी कामकाज में पारदर्शिता लाने में सफल रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया में भारत की छवि बेहतर हुई है. हमारे प्रधानमंत्री के खिलाफ कोई भी किसी तरह का आरोप नहीं लगा सकता. हमारी सरकार भ्रष्टाचार एवं दाग मुक्त रही है.उत्तर प्रदेश में बसपा, सपा और भाजपा के बाद चौथी प्रमुख पार्टी कांग्रेस के बारे में गृहमंत्री ने कहा कि यह पार्टी निरंतर अपनी अपील गंवाती रही है और मतदाताओं के बीच इसका जनाधार घटता रहा है.

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कांग्रेस नीत सरकारों के संदर्भ में सिंह ने कहा, ”कांग्रेस पूरे देश में सिमट रही है. मैदानी इलाकों में इसका सफाया हो गया है और पहाड़ी राज्यों में इसका जनाधार घटा है. मुझे पक्का विश्वास है कि अगले चुनावों में पहाड़ों से भी इसका सफाया हो जाएगा.भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रहे सिंह ने पश्चिमी यूपी में दबदबा रखने वाले गन्ना किसानों की भी बात की और वादा किया कि यदि भाजपा सत्ता में आई तो उनके बकाए का भुगतान किया जाएगा.उन्होंने कहा, ”हमारी सरकार ने किसानों का ख्याल रखा है और भविष्य में भी हम उनका ख्याल रखेंगे. जब तक किसान समृद्ध नहीं होगा, भारत समृद्ध नहीं हो सकता. यदि भाजपा सत्ता में आई तो हम मिल मालिकों से किसानों का बकाया दिलाने का वादा करते हैं.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *