केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल के साथ सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की.
जानकार सूत्रों ने कहा कि समीक्षा बैठक दिल्ली में राजनाथ के आवास पर शाम को हुई.सूत्रों ने कहा कि एक घंटे चली बैठक में गृहसचिव राजीव महर्षि और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों ने भी हिस्सा लिया.गृहमंत्रालय के एक प्रवक्ता ने आईएएनएस से कहा कि यह एक नियमित सुरक्षा बैठक थी.