Ab Bolega India!

जापान की आत्म रक्षा सेना के दिवंगत कर्मियों को राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जापान की आत्म रक्षा सेना के उन कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।राजनाथ सिंह मंगोलिया तथा जापान की अपनी पांच दिवसीय के आखिरी पड़ाव में तोक्यो पहुंचे हैं। इस यात्रा का मकसद क्षेत्रीय सुरक्षा के हालात और वैश्विक भू-राजनीति में उथलपुथल के बीच दोनों देशों के साथ भारत के रणनीतिक व रक्षा संबंधों का विस्तार करना है।

सिंह ने कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा जापान के सेल्फ डिफेंस फोर्सेज के उन कर्मियों को मेरी श्रद्धांजलि, जिन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर जापान के अपने समकक्षों के साथ आज ‘टू प्लस टू’ प्रारूप में वार्ता करेंगे।

जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा के वार्षिक भारत-जापान शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत की यात्रा करने के करीब पांच महीने बाद यह वार्ता हो रही है।टू प्लस टू वार्ता में, दोनों पक्षों के हिंद-प्रशांत क्षेत्र में प्रगति का आकलन करने के अलावा रक्षा व सुरक्षा के क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और बढ़ाने के तरीकों पर विचार-विमर्श करने की उम्मीद है।

Exit mobile version