राजस्थान में आज होगी मानसून की सबसे ज्यादा बारिश! ऑरेंज अलर्ट हुआ जारी

राजस्थान में मानसून रिटर्न की स्थिति ने न केवल मौसम के मिजाज में बदलाव किया बल्कि कुछ जगहों पर अतिवृष्टि के चलते किसानों के चेहरे पर मायूसी भी छा गई है. वहीं, आज राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.आज यानी कि 15 सितंबर को पूर्वी राजस्थान में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

इतना ही नहीं, आज पूरे मानसून की सबसे ज्यादा बारिश की संभावना जताई गई है जबकि पश्चिमी राजस्थान की 4-5 जगहों पर अतिवृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है.मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक, राजस्थान में पूर्व में बने कम दबाव का असर कम हो रहा है जबकि बंगाल की खाड़ी में बेहद कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है.

इसका असर राजस्थान के कई हिस्सों में नजर आ रहा है. 15 और 16 सितंबर को मानसून राजस्थान में पूरे तरीके से एक्टिव होगा और कई हिस्सों में भारी बारिश होगी. आज अतिवृष्टि के चलते कई जगहों पर जलभराव की स्थितियां भी बन सकती हैं. वहीं, पानी की कमी झेल रहे बाधों के लिए यह बारिश वरदान साबित हो सकती है.

मौसम विभाग की मानें तो आज राजस्थान के प्रतापगढ़ , बांसवाड़ा , झालावाड़ , डूंगरपुर , सिरोही , चित्तौड़गढ़ और उदयपुर में मेघगर्जना के साथ भारी बारिश के आसार हैं. इनके अलावा करौली , सवाईमाधोपुर , अलवर, भीलवाड़ा, जालोर, बूंदी , दौसा, धौलपुर, बारां, कोटा, पाली और राजसमंद में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इनमें सिरोही और उदयपुर में विशेष रूप से झमाझम बारिश को लेकर अलर्ट किया गया है. वहीं, बाड़मेर, सीकर, पाली, राजसमंद, झुंझुनूं जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया है.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *