राजस्थान रिफाइनरी और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम लगाएंगे 5 ऑक्सीजन प्लांट

एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम राज्य में पांच ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाएगी. इन पांचों ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांटों में प्रत्येक प्लांट की 450-450 लीटर प्रतिमिनट क्षमता होगी. एचपीसीएल राजस्थान रिफायनरी संचालक मण्डल की बैठक में अंतिम रूप दिया गया.

एसीएस माइंस डाॅ. सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी संचालक मण्डल की वर्चुअल बैठक हुई. बैठक में एचपीसीएल राजस्थान रिफायनरी के चेयरमेन डाॅ. एमके सुराणा से चर्चा की गई.

ये प्लांट बाड़मेर के राजकीय मेडिकल काॅलेज, नागौर की कुचामनसिटी, झुन्झुनू के नवलगढ़, सीकर के अजीतगढ़ और चुरु के सुजानगढ़ में स्थापित किए जाएंगे.एसीएस डाॅ. अग्रवाल ने बताया कि राज्य के पांच स्थानों पर स्थापित होने वाले इन प्लांटों में से प्रत्येेक प्लांट पर 71-71 लाख रु. प्रति प्लांट और जीएसटी की लागत आएगी.

इस तरह से करीब तीन करोड़ 55 लाख रुपए व जीएसटी की लागत से यह पांच प्लांट स्थापित होंगे. उन्होंने बताया कि पांचों प्लांटों के लिए क्रयादेश जारी कर दिए गए हैं और जल्दी ही इनको लगाने की कार्रवाई हो सकेगी.

एसीएस डाॅ. सुबोध अग्रवाल ने राज्य सरकार द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति की बैठक में कोविड उपचार में उपयोग में आ रहे उपकरणों खासतौर से आक्सीजन कन्सन्ट्रेटरों के उपयोग करते समय आवश्यक सावधानियां बरतने को कहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य में ब्लेक फंगस के संक्रमण को देखते हुए इस पर चिंता व्यक्त कर चुके हैं.

डाॅ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि एचपीसीएल राजस्थान रिफायनरी (एचआरआरएल) और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम द्वारा लगाए जा रहे इन पांच प्लांटों से चिकित्सा संस्थानों के मरीजों को आसानी से आक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *