मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश के किसानों को आर्थिक सम्बल प्रदान करने के लिए लागू की गई मुख्यमंत्री किसान मित्र
ऊर्जा योजना में अब तक 11.55 लाख से अधिक किसान लाभान्वित हो रहे है। इसके साथ ही प्रदेश में लघु एवं मध्यम वर्ग के 7 लाख से अधिक किसानो के कृषि बिजली बिल शून्य हो गए है।
इस तरह लघु एवं मध्यम वर्ग के किसानों को कृषि बिजली लगभग निःशुल्क मिल रही है।राजस्थान डिस्काॅम्स के अध्यक्ष भास्कर ए. सावंत ने बताया कि मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के लागू होने के बाद से अब तक 11लाख 55 हजार 393 कृषि विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में प्रति माह 1000 का अतिरिक्त अनुदान दिया जा रहा है।
यह अनुदान वर्तमान में दिए जा रहे टैरिफ अनुदान के अतिरिक्त दिया जा रहा है। उन्होने बताया की अब तक 11 लाख 55 हजार 393 कृषि विद्युत उपभोक्ताओं को 742 करोड़ 37 लाख रूपए का अतिरिक्त अनुदान दिया जा चुका है। इस अनुदान का भार राज्य सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। किसानो को बिजली बिलों में प्रतिमाह 1000 रूपए का अतिरिक्त अनुदान देने से 7 लाख 5 हजार 76 किसानों के बिजली बिल शून्य हो गए ।
उन्होंने बताया कि डिस्काम प्रबंध निदेशकों के कुशल मार्गदर्शन में फील्ड अधिकारियो द्वारा बेहतर तरीके से इस योजना को धरातल पर लागू करने की वजह से ही इतने कम समय में 11.55 लाख से अधिक कृषि विद्युत उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के तहत सामान्य श्रेणी ग्रामीण- ब्लाॅक ओवर सप्लाई के मीटर्ड एवं फ्लैट रेट कृषि विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में 1000 रुपए प्रतिमाह और अधिकतम 12000 रुपए प्रतिवर्ष का अतिरिक्त अनुदान दिया जा रहा हैं।
उन्होनें बताया की मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना का शुभारम्भ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 17 जुलाई, 2021 को किया गया था और योजना बिलिंग माह मई, 2021 से लागू की गई थी।सावंत ने बताया कि मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना में जयपुर डिस्काॅम क्षेत्र के 386382 कृषि उपभोक्ता लाभान्वित हुए है और इनको बिजली बिलों में 344.27 करोड़ रुपए का अतिरिक्त अनुदान दिया गया है।
इसके साथ ही जयपुर डिस्काॅम में 290133 कृषि उपभोक्ताओं के बिजली बिल शून्य राशि के जारी हुए है। इसी तरह अजमेर डिस्काॅम में 474741 लाभान्वित कृषि उपभोक्ताओं को 255.70 करोड़ रुपए का अतिरिक्त अनुदान दिया गया और 342319 कृषि उपभोक्ताओं के बिजली बिल शून्य राशि के जारी हुए है।
जोधपुर डिस्काॅम में 294270 किसान लाभान्वित हुए है इनको 142.40 करोड़ रुपए का अतिरिक्त अनुदान दिया गया है एवं 72624 किसानों के बिजली बिल शून्य राशि के जारी हुए है।राज्य सरकार द्वारा वर्तमान में कृषि उपभोक्ताओं को कृृषि बिजली बिल में 4 रूपये 65 पैसे प्रति यूनिट का टैरिफ अनुदान दिया जा रहा है। 5 रुपए 55 पैसे प्रति यूनिट की बिजली केवल 90 पैसे प्रति यूनिट में किसानों को आपूर्ती की जा रही है शेष 4 रूपये 65 पैसे प्रति यूनिट का अनुदान राज्य सरकार वहन कर रही है।
इस अनुदान को देने के पश्चात भुगतान योग्य बिजली बिल राशि में प्रतिमाह 1000 रूपये तक अतिरिक्त अनुदान का समायोजन बिजली बिल में किया जा रहा है। यदि किसी माह बिजली बिल राशि 1000 रूपयेप्रतिमाह से कम है तो शेष राशि का समायोजन उसी वित्तीय वर्ष के आगामी माहों में किया जाएगा।