Ab Bolega India!

दिल्ली NCR में कई इलाकों में हुई बारिश

आज सुबह से दिल्ली के कई इलाकों में रूक-रूक कर बारिश हो रही है, जिसकी वजह से सर्दी ढ़ गई है, मौसम विभाग ने आज यहां और आस-पास के इलाकों में ओलावृष्टि की आशंका व्यक्त की है। विभाग के मुताबिक आज यूपी, बिहार, झारखंड, एमपी और छत्तीसगढ़ में भी हल्की बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने दिल्ली में न्यूनतम तापमान बढ़कर 11 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका व्यक्त की है।जहां दिल्ली में बारिश हो रही है, वहीं दूसरी ओर हिमाचल में जमकर बर्फबारी हुई है। शिमला के नारकंडा ज़िले में हुई ताजा बर्फबारी के बाद घरों की छत पर बर्फ की परत जम गई है।

वहीं अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर से लेकर गिलगित बालटिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और उत्तराखंड में हिमपात के भी आसार है। इन जगहों पर शीतलहरों ने भी लोगों का जीना मुहाल किया हुआ है।

बता दें कि इससे पहले भारतीय मौसम विभाग ने कहा था कि आज से पंजाब और हरियाणा के भी कुछ हिस्सों में बारिश के आसार हैं तो वहीं 4-5 फरवरी से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और मध्य भागों में ओले गिर सकते हैं।इस दौरान बिजली कड़कने और तेज हवाएं चलने की भी आशंका है। जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में 5 फरवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।

उत्तर भारत को हाड़ कंपाने वाली सर्दी का सामना करना पड़ सकता है, बर्फीली हवाएं पंजाब में अमृतसर, जालंधर, पठानकोट, लुधियाना, पटियाला, बरनाला से लेकर राजस्थान में चुरू, गंगानगर, भरतपुर, अलवर, झुंझुनू, हरियाणा में अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर, पानीपत, सोनीपत, दिल्ली-एनसीआर, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, सहारनपुर, अलीगढ़, आगरा, मथुरा, लखनऊ, बहराइच के लोगों को बुरी तरह से तंग करने वाली हैं।

वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी है। हिमाचल प्रदेश के केलांग और काल्पा में तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है तो वहीं कश्मीर में डल झील जम चुकी है। हिमाचल, उत्तराखंड और कश्मीर में बर्फबारी का दौर यूं ही जारी रहेगा और लोगों को ठंड का सामना करना पड़ेगा।

Exit mobile version