दिल्ली और एनसीआर में बारिश से मौसम हुआ सुहाना

chandigarh-rain

मौसम ने अचानक करवट बदली और पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी से बेहाल लोगों को धूल भरी आंधी के बाद हुई बारिश से काफी राहत मिली.मौसम में आये इस बदलाव से हालांकि विमानों की आवाजाही पर असर पड़ा और दिल्ली से सटे नोएडा में तेज आंधी के कारण एक होर्डिंग के गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. 

दोपहर में अचानक मौसम ने करवट ली और दिल्ली समेत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कई इलाकों में तेज धूल भरी आंधी चली और फिर झमाझम बारिश हुई. आसमान में छाये बादलों और हल्की फुहारों से पिछले कई दिनों से गर्मी से बेहाल लोगों को भले ही राहत मिली लेकिन दिन में ही अंधेरा हो जाने की वजह से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों की आवाजाही पर असर पड़ा.

मौसम खराब होने से कई फ्लाईट हवाई अड्डे पर नहीं उतर पाईं. कई उड़ानों को एनसीआर के हवाई क्षेत्रों के बाहर भी भेजा गया.ठंडी हवा चलने से राजधानी में दोपहर का तापमान 42.7 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 40 डिग्री सेल्सियस रह गया. मौसम विभाग का कहना है तापमान में और कमी की उम्मीद है. न्यूनतम तापमान 30.5 डिग्री रहा जो सामान्य से चार डिग्री अधिक था.

नोएडा के सेक्टर 18 स्थित डीएलएफ मॉल के पास खड़ी एक आल्टो कार पर आंधी की वजह से एक बड़ा होर्डिंग गिर गया जिससे कार सवार दो लोगों में से एक की मौत हो गई, दूसरा घायल हो गया जिसे अस्पताल पहुंचाया गया है. दिल्ली से सटे उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में भी धूल भरी आंधी चलने से ही दिन में अंधेरा सा छा गया. लोगों को वाहन चलाने में खासी दिक्कतें आईं.

तापमान में गिरावट, गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावनामौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में अगले 48 घंटों में गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान लगाते हुए कहा कि लंबे समय तक लू की चपेट में रहने के बाद उत्तरपश्चिम और मध्य भारत में अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान के गिरने की संभावना है. हालांकि पश्चिमी मध्य प्रदेश और विदर्भ में अगले 48 घंटों में ‘लू’ का प्रकोप जारी रहने की आशंका है.

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा, ‘‘उत्तरपश्चिम और उससे लगे मध्य भारत में अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है.विभाग ने कहा, ‘‘दिल्ली, जम्मू-कश्मीर के जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओड़िशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय के दूरदराज के इलाकों में गरज के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना है.’’

हालांकि चक्रवात रोआनू का प्रभाव घटने के साथ आने वाले दिनों में आंध्र प्रदेश, ओड़िशा जैसे राज्यों के दोबारा लू की चपेट में आने का अनुमान है.मौसम विभाग ने कहा, ‘‘इसके बाद गर्मी की तीव्रता के कम होने की संभावना है और 27 से 31 मई के बीच उसके धीरे धीरे कम होने की संभावना है. पूरे उत्तरपश्चिम, पश्चिम और मध्य भारत में 17 से 27 मई के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान के भी साफ तौर पर सामान्य से अधिक बने रहने की संभावना है. उनके 27 से एक जून के बीच अपने अपने सामान्य या सामान्य से कम के स्तरों पर पहुंचने की संभावना है.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *