दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश के साथ अचानक मौसम बदल गया है। सोमवार सुबह झमाझम बारिश ने लोगों को भारी उमस से राहत दिलाई है। हालांकि, दफ्तर जा रहे दुपहिया वाहन चालकों को बारिश के चलते सड़क किनारे रुकना पड़ा। बारिश से कई जगह जाम लगने की भी सूचना है। हालांकि, स्कूल जा रहे छात्र-छात्राओं ने झमाझम बारिश का लुत्फ उठाया।
ज्यादातर इलाकों में साढ़े दस बजे तक बारिश जारी है। पिछले कई दिनों से तामपान में इजाफे के साथ उमस से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बारिश अब दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहाना हो गया है।