हिमाचल में बारिश हुई और शिमला व सिरमौर में सीजन का पहला स्नोफॉल हुआ। उधर, उत्तराखंड के देहरादून में गढ़वाल इलाके के धनौल्टी में भी बर्फबारी हुई है। मौसम में आए इस बदलाव से मैदानी इलाकों में फिर एक बार सर्दी बढ़ने के आसार हैं।दिनभर छाए बादलों के बाद दोपहर करीब तीन बजे शिमला के ऊपरी भाग में बर्फबारी शुरू हुई।
इसके बाद शिमला शहर और आसपास के इलाकों में भी बर्फबारी शुरू हुई जो देर रात तक जारी थी।इस सीजन में 40 दिन से बर्फ नहीं गिरी थी, जिससे सूखे की स्थिति बन गई थी।सीएम जयराम ठाकुर ने मंगलवार को सूखे से निपटने लिए मीटिंग भी बुलाई थी, लेकिन अब राहत की उम्मीद है।
वेदर डिपार्टमेंट के मुताबिक, चूड़धार और नारकंडा में चार इंच बर्फ गिरी। प्रदेश के दूर-दराज के और ऊंचाई वाले इलाकों को छोड़कर शिमला, सिरमौर और मंडी जिले की पहाड़ियों पर ही स्नोफॉल हुआ।ताजा बर्फबारी से ऊपरी शिमला जाने वाले 143 रूट बंद हो गए हैं। इन्हें खुलने में तीन से चार दिन लग सकते हैँ।
शिमला आने वाली सड़क शोघी से आगे बंद कर दी गई है। इससे रोजमर्रा की जरूरतों के सामन की सप्लाई पर असर पड़ सकता है।उधर, उत्तराखंड में देर रात मसूरी, पिथौरागढ़ और पौड़ी गढ़वाल के धनौल्टी में भी बर्फबारी हुई है।