हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सोहना क्षेत्र के विकास के लिए रेल और सड़क नेटवर्क महत्वपूर्ण है।मुख्यमंत्री सोहना विधानसभा क्षेत्र के सरमथला गांव में आयोजित विकास रैली में सभा को संबोधित कर रहे थे।
खट्टर ने कहा कि सोहना क्षेत्र से करीब 5 रेल और सड़क गलियारे निकल रहे हैं, जिनमें केएमपी एक्सप्रेसवे, ऑर्बिट रेलवे कॉरिडोर, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, वेस्टर्न डेडिकेटेड एक्सप्रेसवे, गुरुग्राम-अलवर हाईवे शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि सोहना क्षेत्र में औद्योगिक विकास से रोजगार के अवसर सुनिश्चित होंगे।उन्होंने कहा, इन नेटवर्कों से सर्वांगीण विकास होगा और रोजगार पैदा होगा, जो क्षेत्र में अवसरों के साथ-साथ समृद्धि को बढ़ाने में भी मदद करेगा।
मुख्यमंत्री ने रैली को संबोधित करने से पहले गांव में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 23 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया।मुख्यमंत्री ने सोहना विधानसभा क्षेत्र में करीब 50 विकास परियोजनाओं के लिए 125 करोड़ रुपये की राशि भी स्वीकृत की।