राहुल की रैली से लालू और नीतीश ने किया किनारा

Rahul_Gandhi

आरजेडी-जेडीयू-कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की बिहार के पश्चिम चंपारण में होने वाली रैली में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार शामिल नहीं होंगे। बिहार में शनिवार होने वाली राहुल गांधी की पहली रैली वन-मैन शो ही साबित होगी। पहले लालू यादव और अब नीतीश कुमार ने यह साफ कर दिया है कि पश्चिम चंपारण में होने वाली इस जनसभा में वे शामिल नहीं हो सकेंगे।राहुल की रैली से नीतीश कुमार की गैरहाजिरी पर उनकी पार्टी की तरफ से कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है, हालांकि सूत्रों का कहना है कि नीतीश कुमार अगले कुछ हफ्तों में राहुल गांधी के साथ मंच साझा करेंगे।

इससे पहले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने साफ कर दिया था कि उनके बेटे तेजस्वी यादव रैली में उनकी पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे। आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि लालू प्रसाद हमारे टॉप कैम्पेनर हैं, उन पर चुनाव प्रचार का बड़ा जिम्मा है। उनकी गैरहाजिरी को नाराजगी के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए।कहा जाता है कि लालू के राहुल के साथ उस समय से अच्छे संबंध नहीं हैं, जब सितंबर 2013 में कांग्रेस उपाध्यक्ष ने उस अध्यादेश पर आपत्ति जताई थी जो दोषी ठहराए गए जनप्रतिनिधियों को अयोग्य ठहराए जाने से बचाव के लिए था।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …