राहुल गांधी के समर्थन में आये अमरिंदर सिंह

Amarinder-singh

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज कहा कि राहुल गांधी के लिए कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर उनकी मां से कामकाज संभालने का यह सही समय है। उन्होंने प्रियंका गांधी वाड्रा के सक्रिय राजनीति में प्रवेश की भी वकालत की। सिंह ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘सोनिया गांधी एक अद्भुत नेता हैं। मैंने यह इसलिए कहा है क्योंकि वह पिछले 20 साल से कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में काम कर रहीं हैं।

अगर उन्हें लगता है कि यह जिम्मेदारी नई पीढ़ी को देने का समय आ गया है तो उन्हें देनी चाहिए और हम पूरी तरह राहुल का समर्थन करेंगे।’ वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या कांग्रेस उपाध्यक्ष के लिए सोनिया गांधी से जिम्मेदारी अपने हाथ में लेने का समय आ गया है।सिंह ने कहा, ‘देखिए, उन्होंने मुझसे इस बारे में बात नहीं की है।

लेकिन हमें जो पता चल रहा है कि वह अब महसूस कर रही हैं कि नयी पीढ़ी के लिए समय आ गया है, जो आज हर कोई कह रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘हम यह इसलिए भी कह रहे हैं कि भारत की 70 प्रतिशत आबादी 40 साल से कम की है। वह भी यह बात जानती हैं। हो सकता है कि वह महसूस कर रहीं हों कि वह इसे नयी पीढ़ी को सौंप दें। मुझे लगता है कि इसमें कुछ नया नहीं है।’ 

जब पूछा गया कि क्या राहुल इसी महीने कामकाज संभाल सकते हैं तो अमरिंदर ने कहा, ‘देखिए, मुझे यह नहीं पता। अगर सोनिया जी राहुल जी को कमान देना चाहती हैं तो मुझे लगता है कि सब समर्थन करेंगे।’ सोनिया के बारे में उन्होंने कहा, ‘उन्होंने वाकई बहुत मेहनत की है। मैं आपको बताऊं कि उन्होंने 1997 से कितनी मेहनत की है, वह अद्भुत है।’

अमरिंदर ने कहा, सोनिया के कामकाज का तरीका बहुत प्रखर रहा है। अगर अब उन्हें लग रहा है कि उनके लिए कमान किसी और को सौंपने का समय आ गया है तो हमें इसका सम्मान करना चाहिए। मुझे लगता है कि हमने पिछले 20 साल में उनसे इतना कुछ हासिल किया है कि अगर वह खुद छोड़ना चाहती हैं तो हमें इस बात का सम्मान करना चाहिए, जो वह चाहती हैं।’ 

क्या यह 70 साल से अधिक उम्र के पार्टी नेताओं के लिए युवा पीढ़ी के लिए मैदान साफ करने का मानदंड बन जाएगा, इस पर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘नहीं, यह मानदंड नहीं है। सबका अपना समय होता है और सभी एक समय के बाद थकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने भी घोषणा की है कि मैं अब और चुनाव नहीं लड़ूंगा क्योंकि मैं 47 साल काम कर चुका हूं।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *