राहुल गांधी आज केरल जाएंगे। केरल में 6 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी और गठबंधन सहयोगियों के लिए प्रचार करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, राहुल गांधी सेंट टेरेसा कॉलेज में छात्रों के साथ बातचीत करेंगे, इसके बाद वेपीन में गोश्री जंक्शन और बाद में फोर्ट कोच्चि में वेल्ली जंक्शन पर उनके स्वागत में समारोह होगा।
वह पट्टानक्कड़, अलापुझा, चेप्पड़, हरिपद और कयाकमुलम में कोने की बैठकों को संबोधित करेंगे।युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) का नेतृत्व करने वाली कांग्रेस, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल), केरल कांग्रेस (जोसेफ) और रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के साथ गठबंधन में विधानसभा चुनाव लड़ रही है।
यूडीएफ को मणि सी. कप्पन के नेतृत्व वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस केरल का भी समर्थन प्राप्त है, जिसने हाल ही में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के साथ गठबंधन तोड़ लिया था। वह अब माकपा के नेतृत्व वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) का हिस्सा है।