राहुल गांधी ने तिरंगे का जिक्र करते हुए कहा कि तिरंगे के लिए कई लोगों ने कुर्बानी दी. तिरंगे के लिए जवान गोली खाते हैं. उन्होनें कहा कि आरएसएस ने 52 साल तक तिरंगा नहीं फहराया.राहुल गांधी ने कहा कि सात-आठ महीने से मैं गूगल पर रिलर्च कर रहा हूं और जानने की कोशिश कर रहा हूं कि भाजपा और आरएसएस किस चीज को खत्म करने की कोशिश में लगे हुए हैं.
राहुल ने कहा कि कांग्रेस का हाथ निशान हर धर्म में दिखाई देता है. कांग्रेस के हाथ का मतबल है पीछे मत हटो, किसी से मत डरो.आरएसएस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि तिरंगे के लिए लाखों लोगों ने कुर्बानी दी. तिरंगे के लिए जवान गोली खाते हैं. लेकिन नागपुर के आरएसएस दफ्तर में 52 साल तक तिरंगा नहीं फहराया गया था वह भगवा को सैल्यूट करते थे. आज ये देश भक्ति की बात करते हैं पर 52 साल इन्होंने इस तिरंगे का आदर नहीं किया.
वहीं खादी विवाद पर राहुल ने कहा कि मोदी जी की बातों में विरोधाभास है. एक तरफ चरखे के साथ फोटो है तो दूसरी तरफ 15 लाख का सूट है. महात्मा गांधी की जगह मोदी जी की तस्वीर लगा दी गई है.उन्होंने कहा, अब हर जगह मोदी ही दिखेंगे. अब रामलीला में राम का किरदार निभाने वाले मोदी का मास्क पहनने वाले हैं.