Ab Bolega India!

पूर्व सैनिकों से मिलेंगे राहुल

sonia-and-rahul

राहुल गांधी वन रैंक, वन पेंशन के मुद्दे पर अपने अभियान को बरकरार रखते हुए शुक्रवार को कई पूर्व सैनिकों से मुलाकात करेंगे.ओआरओपी का मुद्दा एक पूर्व सैनिक के आत्महत्या किए जाने के बाद एकबार फिर चर्चा में आ गया है.दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष को हिरासत में ले लिया था ताकि वह ओआरओपी के क्रियांवयन में कथित तौर पर अपनी शिकायतों के चलते आत्महत्या करने वाले पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल की मौत के खिलाफ विरोध मार्च का नेतृत्व न कर सकें.

पार्टी के सूत्रों ने कहा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार दोपहर को ओआरओपी के मुद्दे पर कई पूर्व सैनिकों से मुलाकात करेंगे.गांधी ने गुरुवार को हरियाणा के बामला गांव में ग्रेवाल के परिवार से मुलाकात की थी. यह ग्रेवाल का पैतृक गांव है और पूर्व सूबेदार का अंतिम संस्कार यहीं किया गया था. बुधवार को जब राहुल ग्रेवाल के परिवार से मिलने गए तो वहीं उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गुरुवार को कहा था कि राहुल गांधी और अन्य जब ओआरओपी मुद्दे पर सैनिकों से जुड़े मुद्दे उठाते हैं तो मोदी सरकार को शायद इसमें राजनीति नजर आ सकती है लेकिन पार्टी इसपर मूक दर्शक नहीं बनी रहेगी.

Exit mobile version