आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तमिलनाडु पहुंचेंगे और वहां डीएमके के अगुवाई वाले गठबंधन के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे. रैली में राहुल गांधी के अलावा डीएमके के अध्यक्ष एमके स्टालिन, एडीएमके प्रमुख वाइको और वामदल के नेता भी होंगे.
तमिलनाडु कांग्रेस के अध्यक्ष केएस अलागिरी ने कहा कि यह जनसभा ऐतिहासिक होगी.वहीं राजधानी दिल्ली में आज आम आदमी पार्टी (आप) बीजेपी के 2014 के घोषणा पत्र को जलाएगी.
मंगलवार को आप ने ऐलान किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बीजेपी का 2014 का वह घोषणा पत्र जलाएंगे जिसमें दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का वादा किया गया है.
उधर सूत्रों ने बताया है कि कांग्रेस आज असम में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है. तेलंगाना में भी पार्टी द्वारा उम्मीदवारों को फाइनल करने की खबर है.
तेलंगाना में पहले चरण में वोटिंग होने वाली है. बात करें कर्नाटक की तो यहां अब भी कांग्रेस और जेडीएस के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर पेंच फंसा है. दोनों पार्टियां के बीच आज या कल में सीटों के बंटवारे पर डील फाइनल होने की खबर है.