राहुल ने की बुंदेलखंड में पदयात्रा

Rahul-Gandhi-Congress

राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सूखाग्रस्त बुंदेलखंड में भुखमरी के शिकार किसान आत्महत्या कर रहे है और प्रधानमंत्री सैर सपाटे तथा उद्योगपतियों के साथ सेल्फी लेने में मस्त हैं.पिछले तीन साल से सूखे की मार झेल रहे किसानों का हाल जानने शनिवार को बुंदेलखंड पहुचे गांधी ने किसानों से आत्महत्या नहीं करने की अपील करते हुए कहा कांग्रेस उनके हितो के लिये सडक से लेकर संसद तक संघर्ष करेगी.

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने ‘‘बुन्देलखण्ड बचाओ किसान चेतना पदयात्रा’’ के दौरान आयोजित चौपालों में किसानों से सीधे संवाद किया. उन्होने कहा कि खेत खाली है, पानी के लिये हाहाकार मचा है, महिलायें और बच्चे भूख से विलाप कर रहे है लेकिन केन्द्र और राज्य सरकार चुपचाप तमाशा देख रही है.

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि किसानों की दुर्दशा देखकर कांग्रेस शान्त नहीं बैठेगी और किसानों के हितों के लिये सड़को पर उतरेगी. उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री को किसानों का हाल जानने की फुर्सत नही है. विदेशो की सैर और उद्योगपतियों के साथ सेल्फी लेकर वह मस्त है.

गांधी ने चरखारी विकास खण्ड में राष्ट्रीय राजमार्ग 76 पर स्थित पवा तिगैला से लाडपुर गॉव तक सात किमी की पदयात्रा की और गांवो में जाकर चौपाल लगायी . उन्होने किसानों के घरो में बैठकर उनका हाल जाना. सूपा चरखारी रोड वलाडपुर में आयोजित किसान चौपाल में गांधी ने कहा कि प्रदेश में किसान भुखमरी को शिकार होकर आत्महत्या करने पर मजबूर है और सूबे की सरकार नाच गाना कराने में धन लुटा रही है.

काग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि सयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार में पेट्रोल 128 डालर प्रति बैरल था जो अब केवल 28 डालर प्रति बैरल हो गया है. इसके बावजूद मंहगाई में कोई कमी नहीं आई. आम आदमी को दाल रोटी मुश्किल हो रही है. सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार देने और प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15 लाख रूपये आने के झूठे वादों की पोल खुल चुकी है.

उन्होने कहा कि पेट्रोल की घटी कीमतों से बचने वाला पैसा किसानों की कर्ज माफी में लगाया जाना चाहिये. वर्ष 2007 में इसी प्रकार के सूखे में केन्द्र की मनमोहन सिह सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया था और विकास के लिये बुन्देलखंड को 7200 करोड का पैकेज दिया था लेकिन प्रदेश की बसपा और सपा सरकारों ने इसका सही इस्तेमाल नही किया बल्कि मण्डियों और वेयरहाउस का निर्माण कर धन का अपव्यय किया.

राष्ट्रीय सेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा )की खिंचाई करते हुये कॉग्रेस उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि वे देश में अपनी विचारधारा थोपना चाहते है. मेक इन इण्डिया की बात करके युवाओं के विचारों को कुचला जा रहा हैं. देश तभी प्रगति करेगा जब युवाओं को विचारमुक्त किया जायेगा.हैदराबाद में दलित छात्र के खुदकुशी करने के प्रकरण में राहुल गॉधी ने विश्वविद्यालय के उपकुलपति को तत्काल हटाये जाने की मॉग की.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *