Ab Bolega India!

राहुल गांधी को अगले महीने मिल सकती है कांग्रेस प्रेसिडेंट की कमान

राहुल गांधी को कांग्रेस प्रेसिडेंट चुना जाएगा। पार्टी के सीनियर लीडर वीरप्पा मोइली ने यह बात कही है। उन्होंने यह इशारा भी किया कि राहुल अगले महीने तक यह जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। बता दें कि हाल ही में राहुल ने खुद कहा था कि पार्टी कहे तो वे यह जिम्मेदारी संभालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 

माेइली ने कहा कि राहुल का कांग्रेसी की जिम्मेदारी संभालना पार्टी के लिए गेम-चेंजर साबित होगा।उन्होंने कहा उन्हें (राहुल) कांग्रेस प्रेसिडेंट की पोस्ट तुरंत संभालना चाहिए। यह पार्टी के लिए अच्छा होगा और देश के लिए भी।हर कोई (कांग्रेस में) महसूस करता है कि इसमें (उनकी तरक्की में) देरी हो गई है। अब वे (राहुल) ऑर्गनाइजेशन इलेक्शंस का इंतजार कर रहे हैं।

वे एआईसीसी (ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी) प्रेसिडेंट इलेक्शन प्रॉसेस से ही बनना चाहते हैं।मोइली ने कहा कि राज्यों में पार्टी के इंटरनल इलेक्शन की यह प्रॉसेस इस महीने पूरी होने की उम्मीद है, इसके बाद एआईसीसी लेवल पर होगी।उनसे पूछा गया कि क्या राहुल अगले महीने तक यह जिम्मेदारी संभाल लेंगे? इस पर मोइली ने कहा मुमकिन है।

मोइली से पूछा गया कि कांग्रेस की उम्मीदों को बढ़ाने के लिए क्या करने की जरूरत है? इस पर उन्होंने कहा राहुल इसके लिए जुटे हैं। हमें हर राज्य के मसलों को रखना है, क्योंकि हर राज्य दूसरे राज्यों से अलग है। ऐसे में हर राज्य के लिए स्ट्रैटजी बनाने की जरूरत है, न सिर्फ आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर, बल्कि 2019 के लोकसभा चुनाव की भी।

मोइली ने कहा कि राहुल के पास नया नजरिया और नया तरीका है।मोइली से पूछा गया कि प्रेसिडेंट की पोस्ट संभालने के बाद राहुल को क्या करना होगा? इस पर मोइली ने कहा कि उन्हें सबसे पहले तय वक्त में राज्याें के प्रभारियों को बदलना होगा। राज्यों के संगठनों में निचले स्तर से सुधार करना होगा।

Exit mobile version