Ab Bolega India!

राहुल गांधी ने स्वच्छ भारत अभियान को लेकर मोदी पर निशाना साधा

Rahul-Gandhi-Congress

राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर स्वच्छ भारत अभियान को लेकर निशाना साधा है.मुंबई में देवनार डंपिंग ग्राउंड का दौरा करने के दौरान राहुल ने कहा कि केवल स्वच्छ भारत बोलने से काम नहीं चलता है इसपर काम करने की भी आवश्‍यकता है.राहुल गांधी ने कहा कि कारोबारी नगर मुंबई भारत की प्रगति का प्रतीक है लेकिन यहां पर देवनार जैसे क्षेत्र हैं जो कि स्वच्छ भारत अभियान की तस्वीर को उजागर कर रहे हैं. कहा कि यहां भाजपा-शिवसेना के गठबंधन की सरकार है और प्रधानमंत्री के अभियान का यह हाल है.

इसके आगे उन्होंने कहा की यहां रहने वाले बच्चे टीबी की चपेट में आ रहे हैं. यह के लोग लगातार बीमार पड़ रहे हैं. पीएम और राज्य के सीएम को ऐसे में कुछ सख्त कदम उठाने चाहिए. लेकिन ऐसा लगता है कि इस स्थिति से निपटने के लिए उनके पास कोई नजरिया नहीं है.राहुल ने कहा कि मुंबई में व्यवस्था वैसी ही होना चाहिए जैसी एक बड़े शहर के अनुसार होती है.

यह शहर कारोबारी शहर के नाम से पहचाना जाता है और देश की तरक्की का सिंबल है मगर यहां पर उस अनुरूप व्यवस्था देखने को नहीं मिल रही है.कांग्रेस उपाध्यक्ष ने यहां हुई आगजनी की घटना के बारे में जानकारी ली.गौरतलब है कि काले धन को लेकर मोदी सरकार की योजना को लेकर भी राहुल गांधी नरेंद्र मोदी पर निशाना साध चुके हैं.

Exit mobile version